-3 मई को आयोजित उद्घाटन समारोह में स्कोप एंड हब मॉडल पर आधारित पैथोलॉजी लैब, जन औषधि केंद्र की भी होगी शुरुआत
सेहत टाइम्स
लखनऊ। रामसागर मिश्र (आरएसएम) 100 शय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय बक्शी का तालाब लखनऊ में शनिवार 3 मई को 44 बिस्तरों वाली डेडीकेटेड पीडियाट्रिक केयर यूनिट सहित कुछ अन्य सुविधाओं का उद्घाटन किया जा रहा है। उद्धाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री, मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा ब्रजेश पाठक करेंगे, साथ ही इस मौके पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मातृ शिशु कल्याण उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला, सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान तथा महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ आर पी सिंह सुमन भी उपस्थित रहेंगे।


यह जानकारी देते हुए अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वीके शर्मा ने बताया कि समारोह की शुरुआत सायं 4.30 बजे 44 बिस्तरों वाली डेडीकेटेड पीडियाट्रिक केयर यूनिट के उद्घाटन से होगी, इसके बाद स्कोप एंड हब मॉडल पर आधारित पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन शाम 5:00 बजे तथा जन औषधि केंद्र का उद्घाटन शाम 5:15 बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद शाम 5:30 बजे ‘एक वृक्ष मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण किया जाएगा। डॉ शर्मा ने कहा कि इन सुविधाओं के प्रारंभ होने के फल स्वरुप अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी सुविधा दी जा रही सुविधाओं में काफी वृद्धि हो जाएगी उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रत्येक मरीज को उचित सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
