-कर्मचारियों के साथ अपनाये जा रहे दोहरे मापदंड से नाराज महासंघ सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेगा
-कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में 27 नवम्बर को आयोजित किया गया है मशाल जुलूस
सेहत टाइम्स
लखनऊ। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उ प्र के नेतृत्व में प्रदेश में 27 नवंबर को आयोजित होने वाले मशाल जुलूस एवं जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांगें पूर्ण करने के लिए दिए जाने वाले ज्ञापन कार्यक्रम में उ प्र राज्य निगम कर्मचारी महासंघ पूरी ताकत से प्रतिभाग करेगा।
यह जानकारी देते हुए महासंघ के अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, महासचिव घनश्याम यादव ने निगमों के कर्मचारियों के साथ सरकार द्वारा लगातार अपनाये जा रहे दोहरे मापदण्ड का कड़े शब्दों में विरोध करते हुए कहा कि निकट भविष्य में निगम महासंघ और कड़े निर्णय लेकर सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेगा। उन्होंने कहा कि निगमो की जर्जर स्थिति के लिए सीधे सरकार उत्तरदायी है। उन्होंने कहा कि निगमों के अनेकों कर्मचारी सरकार की विरोधी नीति के कारण भुखमरी के शिकार हैं और उन्हें महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है। महंगाई भत्तों की अनेकों किस्तों को लम्बित कर रखा है।
उन्होंने बताया कि मशाल जुलूस में भाग लेने का निर्णय निगम महासंघ की 23 नवम्बर को मनोज कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में निगम महासंघ के संयोजक एस ए एच जैदी, सह संयोजक सत्य प्रकाश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश मिश्रा, राम सनेही यादव ,अफसर जाह, शेर सिंह, ब्रजेश तिवारी, संतोष पाण्डे , कैलाश यादव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।