-आईएफसी इनोवेटिव पाठशाला के बच्चों के बीच पहुंचे डॉ शाश्वत विद्याधर
सेहत टाइम्स
लखनऊ। रविवार 10 जुलाई को लखनऊ के सांसद, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के 71वें जन्म दिवस के शुभ अवसर पर भवानी गंज वार्ड में “आईएफसी इनोवेटिव पाठशाला” के बच्चों को बिस्कुट/फल/मिष्ठान वितरित किये गये। चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ के संयोजक डॉ शाश्वत विद्याधर एवं भवानीगंज वार्ड के पार्षद संतोष राय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ शाश्वत विद्याधर ने कहा कि यहां पढ़ने वाले बच्चों/बच्चों के परिवार की अपने अस्पताल/डायग्नोस्टिक सेंटर पर मुफ्त इलाज/जांचे भी की जाएंगी। इस कार्यक्रम में पश्चिम विधानसभा के विधानसभा प्रत्याशी अंजनी श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
टूरियागंज हॉस्पिटल के निकट आयुर्वेदम फूड वाटिका पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ शाश्वत विद्याधर ने राजनाथ सिंह के चित्र पर तिलक लगाकर उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर, गरीब बच्चों में फल, मिष्ठान, बिस्कुट वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अवध क्षेत्र भाजपा आनंद कुमार गुप्ता ने किया। इस मौके पर डॉ अजय गुप्ता, रमेश गुप्ता के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हनुमान सेतु पर सुंदरकांड पाठ आयोजित
शाम को डॉ शाश्वत ने राजनाथ सिंह के जन्मदिवस पर भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा हनुमान सेतु मंदिर में सुंदरकांड पाठ में भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विधान सभा परिषद सदस्य एवं लखनऊ महानगर भाजपा अध्यक्ष मुकेश शर्मा, उ प्र नगर विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री व पूर्व विधान सभा विधायक आशुतोष टंडन गोपाल जी, उत्तर विधान सभा विधायक डॉ नीरज बोरा, चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ के संयोजक डॉ शाश्वत विद्याधर, लखनऊ महानगर महामंत्री त्रिलोक अधिकारी, महामंत्री पुष्कर शुक्ला, मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा प्रत्याशी रह चुके रजनीश गुप्ता, पश्चिम विधानसभा के अंजनी श्रीवास्तव एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।