-1090 चौराहे से लोहिया पार्क तक लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने निकाला मार्च
सेहत टाइम्स
लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान दिवस 1 अक्टूबर की पूर्व संध्या पर आज 30 सितम्बर को एक मोमबत्ती मार्च का आयोजन 1090 चौराहे से किया गया, मार्च लोहिया पार्क पर जा कर समाप्त हुआ।
संस्थान के मीडिया सेल द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि इस मार्च में राज्य रक्त संचरण परिषद की सचिव डॉ गीता अग्रवाल, संयुक्त निदेशक डॉ एके सिंघल, विभागाध्यक्ष ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन डॉ सुब्रत चंद्रा, प्रभारी रक्त कोष डॉ वी के शर्मा, डॉ अनुभा श्रीवास्तव के साथ ही एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं, नर्सिंग के छात्र-छात्राएं और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।