-अब प्रदेश अध्यक्ष आदेश कृष्ण के जन्मदिन पर सिविल अस्पताल में किया रक्तदान
सेहत टाइम्स
लखनऊ। फार्मासिस्ट फेडरेशन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुरूप, संगठन के पदाधिकारियों द्वारा अपने जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज 7 अगस्त को यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आदेश कृष्ण के जन्मदिन के अवसर पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल चिकित्सालय, लखनऊ में किया गया।
यह जानकारी देते हुए सुनील यादव ने बताया कि इस अवसर पर कुल 10 यूनिट रक्त चिकित्सालय के रक्त केंद्र को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में निदेशक डॉ. कजली गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश श्रीवास्तव, अधीक्षक डॉ. एस. आर. सिंह, रक्त केंद्र प्रभारी डॉ. संगीता टंडन, डॉ. रमा पांडेय, डॉ. अनुपम समेत स्वास्थ्य विभाग और फेडरेशन के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

फार्मासिस्ट फेडरेशन के संरक्षक के. के. सचान, रिटायर्ड विंग के अध्यक्ष जय सिंह सचान, सचिव ओ. पी. सिंह, प्रभारी अधिकारी फार्मेसी आनंद सिंह, डी. एस. पांडे, अजीत कुमार, अजय कश्यप, रजनीश पांडे, पूर्व उपनिदेशक एच. एन. चौधरी, अध्यक्ष सुनील यादव, महामंत्री अशोक कुमार, उपाध्यक्ष शिव करन, प्रवीण यादव, रजनीश यूथ संरक्षक उपेंद्र, महासचिव देवेंद्र, धीरेन्द्र, अजीत, अवधेश, आदर्श, राजन, बहराइच मंडल अध्यक्ष सबलू गौतम, जिलाध्यक्ष अनिल भारती, ड्रग एनालिस्ट, मोहित मौर्या, सत्येंद्र वर्मा, अलीम, रामसरन, मीडिया प्रभारी अमरीश समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रक्तदान करने वाले प्रमुख सदस्यों में सुनील यादव, आदेश कृष्ण, अनिल पाल, पंकज, साधु राम, प्रांशु यादव, शिवम् जायसवाल, दीपक, श्याम सुंदर निषाद, अनिल भारती शामिल रहे।
रक्त केंद्र प्रभारी डॉ. संगीता टंडन ने रक्तदान से जुड़े लाभों की जानकारी देते हुए सभी को नियमित स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मरीजों को फल वितरण भी किया गया। सभी उपस्थितजनों ने आदेश कृष्ण को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं और फेडरेशन की इस प्रेरणादायक पहल की सराहना की।

