-हजरतगंज स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी

सेहत टाइम्स
लखनऊ। आधुनिक भारत के शिल्पकार, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रणेता “भारत रत्न” लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर आज 15 दिसम्बर को यहां हजरतगंज स्थित उनकी प्रतिमा पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित अनेक नेताओं ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाजपा के जिन नेताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी उनमें प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री/ लखनऊ प्रभारी एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला, भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष/एमएलसी मुकेश शर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ संयोजक डॉ.शाश्वत विद्याधर व अन्य पदाधिकारीगण शामिल रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times