-बहुप्रतिक्षित डॉक्टर्स कैफेटेरिया भवन का उद्घाटन किया निदेशक ने

सेहत टाइम्स
लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुविज्ञान संस्थान लखनऊ में बहुप्रतिक्षित डॉक्टर्स कैफेटेरिया भवन का उद्घाटन आज 9 अक्टूबर को निदेशक प्रो० राधा कृष्ण धीमन द्वारा किया गया।
संजय कुमार जैन, नोडल ऑफिसर कैफेटेरिया द्वारा अवगत कराया गया कि इस कैफेटेरिया के उद्घाटन से संस्थान में कार्यरत लगभग 320 संकाय सदस्य एवं 775 रेजिडेन्ट डॉक्टर एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी लाभान्वित हो सकेंगे। डॉक्टर्स कैफेटेरिया में उच्च गुणवत्ता के खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी एवं यह प्रातः 6 बजे से लेकर मध्यरात्रि 2 बजे तक संचालित रहेगी, जिससे कि बहुत सवेरे या मध्यरात्रि तक का कार्य करने वाले संकाय सदस्यों एवं रेजिडेंट डॉक्टर्स को लाभ प्राप्त हो सकेगा।
इस अवसर पर संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो संजय धीराज, चिकित्सा अधीक्षक प्रो वी के पॉलीवाल, संयुक्त निदेशक प्रशासन ले कर्नल जयदीप सिंह घुम्मन, संयुक्त निदेशक (सामग्री प्रबंधन) प्रकाश सिंह, इंजी. आर डी शर्मा, इंजी. पीके अग्रवाल एवं अन्य संकाय सदस्य, रेजीडेंट डाक्टर्स, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
अपने संबोधन में निदेशक प्रो धीमन द्वारा डॉक्टर्स कैफेटेरिया को प्लास्टिक मुक्त रखे जाने का निर्देश दिया गया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times