Saturday , April 27 2024

बाथम वैश्‍य सभा ने स्‍कूल बच्‍चों को शैक्षिक सामग्री का किया वितरण

-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत आयोजित हुआ कार्यक्रम

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। बाथम वैश्य सभा लखनऊ द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जरूरतमंद असहाय बच्चों के लिए जेसी गेस्ट हाउस निराला नगर में 101 स्कूली बच्चों को पठन-पाठन के लिए स्कूली बैग जिसमें हिंदी, इंग्लिश, गणित, आर्ट कॉपी, पेंसिल, रबड़, स्केल,कटर, पेन, पानी की बोतल, टिफिन बॉक्स,  पेंसिल बॉक्स और जरूरत की चीजें दी गई बाद में सभी बच्चों को स्वादिष्ट स्वल्पाहार भी कराया गया।    

अध्‍यक्ष अतुल गुप्‍ता की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि आयोजन में बाथम वैश्य सभा लखनऊ के अध्यक्ष अतुल गुप्ता महामंत्री मनीष गुप्ता संगठन मंत्री सुभाष गुप्ता ,नवरत्न  ,पीयूष, विजय विकास, प्रशांत , राजेंद्र ,प्रियंक   महिला सभा अध्यक्ष रानी गुप्ता संरक्षिका विजयलक्ष्मी गुप्ता महामंत्री शिवा गुप्ता बाथम सखी सोसायटी अध्यक्ष लता गुप्ता आरती दिव्या आरती, मेगा, मोहिता ,पिंकी नैना आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.