-राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने दी जानकारी
सेहत टाइम्स
लखनऊ। दवाओं के प्रतिकूल प्रभाव को रिपोर्ट करने में आशाओं और आंगनबाड़ी की भूमिका को सन्निहित करने के लिए राज्य महिला आयोग, प्रमुख सचिव को निर्देशित करेगी। यह बात विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर फार्मासिस्ट फेडरेशन द्वारा आयोजित एक सेमिनार को मुख्य अतिथि के रूप मे संबोधित करते हुए राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कही।
उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य रक्षा में फार्मेसिस्ट की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि फार्मासिस्ट के बगैर स्वास्थ्य की परिकल्पना बेमानी है फार्मासिस्ट शारीरिक मानसिक और सामाजिक रूप से आम जनता को स्वस्थ करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, इसमें आ रही कठिनाइयों के लिए राज्य सरकार से बात करूंगी।


