-डीएवी डिग्री कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
सेहत टाइम्स
लखनऊ। भारत के तिहत्तरवें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डी ए वी डिग्री कॉलेज,लखनऊ,में गणतंत्र दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक मनमोहन तिवारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा नये संसद भवन के निर्माण में लगे कारीगरों-मजदूरों को राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया। इतिहास में यह पहली बार हुआ।
समारोह में अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए पूर्व प्राचार्य डॉ.अंजनी कुमार मिश्र ने कॉलेज के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें गणतंत्र और लोकतंत्र के मान-मूल्यों को आगे बढाने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजीव कुमार त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के विकास कार्यों और लक्ष्यों को सामने रखा। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. सांत्वना द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक,छात्र-छात्राओं के अलावा एन.सी.सी.कैडेट्स उपस्थित रहे।