-पीआरडी अधिकारियों के लिए एडवांस कैपेसिटी बिल्डिंग एवं प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
सेहत टाइम्स
लखनऊ। राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू), लखनऊ परिसर में आयोजित युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग (PRD) अधिकारियों के एडवांस कैपेसिटी बिल्डिंग एवं प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। यह प्रशिक्षण दो चरणों में सम्पन्न हुआ – पहला चरण 4 अगस्त से 25 अगस्त तक तथा दूसरा चरण 8 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चला। इस प्रशिक्षण में कुल 22 जिला अधिकारी एवं 5 डिप्टी डायरेक्टर सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में एक भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। परेड में अधिकारियों ने अनुशासन, परिश्रम और प्रशिक्षण के दौरान अर्जित कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह दृश्य न केवल गौरवपूर्ण था, बल्कि इसने यह भी सिद्ध कर दिया कि कठोर परिश्रम और समर्पण से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आरआरयू की कैम्पस निदेशक मंजरी चन्द्रा ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य केवल अधिकारियों को शारीरिक रूप से सशक्त बनाना नहीं था, बल्कि उन्हें कानूनी, नैतिक, साइबर सुरक्षा और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर भी गहन जानकारी प्रदान करना था। उन्होंने कहा कि शारीरिक फिटनेस एवं ड्रिल, कानूनी एवं नैतिक प्रशिक्षण, कार्यालय एवं प्रशासनिक कौशल, साइबर जागरूकता, आपदा प्रबंधन एवं अग्नि सुरक्षा, अपराध विज्ञान एवं सामुदायिक पुलिसिंग समन्वय, भीड़ एवं यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य एवं CPR, चोट पुनर्वास एवं तनाव प्रबंधन तथा फील्ड एक्सपोज़र एवं सिमुलेशन जैसी गतिविधियों ने आप सभी को बहुआयामी कौशल से सशक्त किया है। अब यह आप सभी की जिम्मेदारी है कि आप इस प्रशिक्षण से जो कुछ सीखे हैं उसे अपने कार्यस्थल पर पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से लागू करें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाएँ।”
उन्होंने युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की महानिदेशक – सुहास एल. वाय. (आई.ए.एस. अधिकारी) का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी प्रशिक्षण, अनुसंधान तथा कौशल विकास के क्षेत्र में और अधिक सहयोग एवं संयुक्त प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर विश्वविद्यालय के फैकल्टी सदस्य एवं स्टाफ भी उपस्थित रहे। सभी ने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में, विश्वविद्यालय परिवार ने विशेष रूप से कुलपति प्रो. (डॉ.) बिमल एन. पटेल को धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनके दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सका।
यह प्रशिक्षण निश्चित ही युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के अधिकारियों की क्षमता, दक्षता और पेशेवराना दृष्टिकोण को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।


