-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिये निर्देश, बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने को कहा

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आधे से ज्यादा इलाकों में हो रहे लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडल आयुक्तों तथा जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य करने के निर्देश देते हुए अगले 2 दिन 17 एवं 18 सितंबर को प्रदेश के स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने बारिश से पैदा हुए हालातों पर प्रदेश की जनता से सावधानी बरतने की अपील भी की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा के दृष्टिगत जनपदों में राहत कार्य प्रभावी रूप से कराए जाएं। जलजमाव की स्थिति में प्राथमिकता के आधार पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने जनपद के अधिकारियों को इस आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश भी दिए हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times