–एकेडमिक एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत ऑस्ट्रेलिया में कार्यरत केजीएमयू की एलुमनाई ने दी जानकारी
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। “असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव” (एबनॉर्मल यूट्रीन ब्लीडिंग AUB) एक सामान्य विकार है जो 5 में से 1 महिला को प्रभावित करता है। यह एक बड़ी चिंता और स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा है। बीमारी के बारे में जागरूकता जरूरी है क्योंकि यह सभी आयु वर्ग को प्रभावित करती है।
यह बात केजीएमयू की एलुमनाई व वर्तमान में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में फ्लिंडर एंड प्राइवेट अस्पताल में कार्यरत डॉ प्रीतम गौड़ ने एक वेबिनार में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कही। डॉ प्रीतम ने वर्ष 2006 में केजीएमयू से पोस्ट ग्रेजुएशन (ऑब्स्ट एंड गायनी) पास किया। एकेडमिक एक्सचेंज प्रोग्राम (वेबिनार) का आयोजन स्त्री एवं प्रसूति विभाग केजीएमयू लखनऊ ने जॉर्जियन एलुमनाई एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया। डॉ प्रीतम ने कहा कि इसके कारण बहुक्रियात्मक हैं। सामान्यत: हार्मोनल असंतुलन, संक्रमण और सूजन संबंधी बीमारियां इसके कारण हैं। उन्होंने बताया कि AUB कैंसर का एक वर्तमान लक्षण हो सकता है।
इससे पूर्व वेबिनार की शुरुआत अध्यक्ष जॉर्जियाई एलुमनाई एसोसिएशन प्रो एस डी पांडे के स्वागत भाषण से हुई। लगभग 100 स्त्री रोग विशेषज्ञों ने इस सामान्य विकार पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का समापन केजीएमयू मेडिसिन संकाय की डीन प्रोफेसर ऊमा सिंह के समापन उद्बोधन से हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ मंजूलता द्वारा किया गया।