-सावरकर विचार मंच के इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगे सेवानिवृत्त कर्नल टीपी त्यागी

सेहत टाइम्स
लखनऊ। सावरकर विचार मंच उत्तर प्रदेश द्वारा वीर विनायक दामोदर सावरकर की जन्म जयंती पर आगामी 28 मई, 2025 को सायं 4:45 बजे से एक व्याख्यान कार्यक्रम यहां विभूति खंड गोमती नगर स्थित इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भवन में आयोजित किया जा रहा है।
यह जानकारी सावरकर विचार मंच उत्तर प्रदेश के संयोजक वैद्य अजय दत्त शर्मा ने देते हुए बताया कि आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन होंगे तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति प्रोफेसर के राम चंद्र रेड्डी एवं नेपाल सरकार के भूतपूर्व कैबिनेट मंत्री देवेंद्र कंडेल होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में रक्षा विशेषज्ञ एवं प्रखर राष्ट्रवादी विचारक वीर चक्र से सम्मानित कर्नल सेवानिवृत्त टीपी त्यागी को आमंत्रित किया गया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times