Thursday , December 12 2024

आंख में फंसा था मछली पकड़ने का कांटा, केजीएमयू के डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक निकाला

-रायबरेली के रहने वाले 20 वर्षीय युवक की कांटा निकालने के साथ ही आंख की रोशनी भी बचाने में सफलता

सेहत टाइम्स

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के नेत्र विभाग के चिकित्सकों ने 20 वर्षीय युवक की आंख में फंसा मछली पकड़ने वाला कांटा सफलतापूर्वक निकालकर आंख की रोशनी बचाने में सफलता मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली निवासी 20 वर्षीय मरीज नवीद की बायीं आंख में 7 दिसंबर 2024 की दोपहर को मछली पकड़ने वाला कांटा फंस गया। हुआ यूं कि मछली का कांटा छत से लटका हुआ था और गलती से उसकी बायीं आंख में फंस गया। मरीज ने रायबरेली में एक स्थानीय डॉक्टर से परामर्श किया, जहां से उसे प्रबंधन के लिए एक उच्च केंद्र में रेफर कर दिया गया।

मरीज ने केजीएमयू ट्रॉमा में रिपोर्ट की, जहां उसका इलाज किया गया और प्रबंधन के लिए उसे नेत्र विभाग में भेज दिया गया। आंख की जांच और सीटी स्कैन से जांच में पता चला कि कांटा आंख की पुतली की दीवार पर फंसा हुआ है। बताया गया कि इसके बाद ऑकुलोप्लास्टी विशेषज्ञ डॉ गौतम लोकदर्शी से परामर्श किया गया और उन्हीं के मार्गदर्शन में डॉ विशाल कटियार, डॉ स्वेता और डॉ आन्वी द्वारा मरीज का सफल ऑपरेशन करते हुए मछली पकड़ने वाला कांटा सफलतापूर्वक निकाला गया, साथ मरीज की आंख की रोशनी भी बचाने में सफलता मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.