इनरव्हील क्लब के साथ मिलकर ईश्वर फाउंडेशन को दिया राशन और बांटे फल
लखनऊ। कैंसरग्रस्त बच्चों और उनके परिवार की खाने-पीने से लेकर हर तरह की सहायता में लगी संस्था ईश्वर चाइल्ड वेलफेयर फाउंडेशन के केजीएमयू स्थित कार्यालय पर सुपर मॉडल साउथ एशिया-2018 के लिए चुनी गयीं प्रतिभागी मिस रिचा सिन्हा एवं इनरव्हील क्लब लखनऊ गोमती की अध्यक्ष शोभा सिन्हा द्वारा कैंसर पीडि़त बच्चों एवं उनके परिवार के लिए ईश्वर चाइल्ड वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से दिये जा रहे भोजन के लिए राशन और फल वितरित किये।
इस मौके पर रिचा सिन्हा ने कैंसरग्रस्त बच्चों के परिजनों को इस बीमारी से लड़ने के लिए प्रेरित करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया तथा साथ ही समाज के सम्पन्न लोगों से अपील की कि वे इस नेक कार्य में अपना हरसंभव योगदान दें। उन्होंने कहा कि इन बच्चों के उपचार एवं पुनर्विस्थापन में आपके द्वारा की गयी मदद इनके जीवन में खुशियां ला सकती है। इस अवसर पर संस्था की संस्थापक सपना उपाध्याय व उनकी पूरी टीम ने सहयोग के लिए मिस रिचा और शोभा सिन्हा का आभार जताया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times