-एसजीपीजीआई में 16 सितम्बर को हो रहे दीक्षांत समारोह में 417 विद्यार्थियों को मिलेंगी डिग्री
सेहत टाइम्स
लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान एसजीपीजीआईएमएस अपना 29वां दीक्षांत समारोह 16 सितंबर को संस्थान के श्रुति सभागार में मनाएगा। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और संस्थान की कुलाध्यक्ष आनंदी बेन पटेल इस समारोह की अध्यक्षता करेंगी और उत्तीर्ण एवं मेधावी छात्रों को उपाधियाँ और पुरस्कार प्रदान करेंगी। एसजीपीजीआई में दीक्षांत भाषण देने आ रहे डॉ डी नागेश्वर रेड्डी को तीनों पद्म पुरस्कार: पद्मश्री (2002), पद्म भूषण (2016), और पद्म विभूषण (2025) प्राप्त करने वाले पहले भारतीय चिकित्सक होने का गौरव प्राप्त है। उपमुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ब्रजेश पाठक, राज्य मंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मयंकेश्वर शरण सिंह, मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष, एसजीपीजीआई दीपक कुमार भी उपस्थित रहेंगे।
इस वर्ष का दीक्षांत भाषण एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, हैदराबाद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. डी. नागेश्वर रेड्डी देंगे। ज्ञात हो डॉ. डी. नागेश्वर रेड्डी एक विश्व-प्रसिद्ध गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट हैं। एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी दुनिया का सबसे बड़ा गैस्ट्रोएंटरोलॉजी अस्पताल है और विश्व एंडोस्कोपी सोसायटी द्वारा वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त केवल सत्रह उत्कृष्टता केंद्रों में से एक है। डॉ रेड्डी को तीनों पद्म पुरस्कार: पद्मश्री (2002), पद्म भूषण (2016), और पद्म विभूषण (2025) प्राप्त करने वाले पहले भारतीय चिकित्सक होने का गौरव प्राप्त है।
विभिन्न श्रेणियों में उन छात्रों को डिग्रियाँ प्रदान की जाएँगी जिन्होंने सफलतापूर्वक अपनी DM/M.Ch/ PDAF/PhD/ MD/PDCC, MHA और BSc, MSc.(नर्सिंग), BSc और MSc.(मेडिकल टेक्नोलॉजी) उत्तीर्ण कर लिया है। इस वर्ष उपरोक्त श्रेणियों (वर्ष 2023-2024 और 2024-2025) में 417 छात्रों को डिग्रियाँ प्रदान की जा रही हैं, जिनमें 17 PhD, 52 DM, 25 M.Ch, 41 MD, 2 MS, 16 PDAF, 82 PDCC, 3 MHA, 27 M.Sc. (CMT), 4 M.Sc. (नर्सिंग), 67 B.Sc. (CMT), और 79 B.Sc. (नर्सिंग) उम्मीदवार शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, 17 संकाय व रेजिडेट चिकित्सकों को अनुसंधान व नैदानिक गतिविधियों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल द्वारा सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों को प्रोफेसर एस एस अग्रवाल पुरस्कार, प्रोफेसर एस आर नाइक पुरस्कार, प्रोफेसर आर के शर्मा पुरस्कार, डॉ. सब्यसाची सरकार पुरस्कार, अधिकतम पेटेंट के लिए पुरस्कार और अधिकतम आंतरिक एवं बाह्य अनुदान लाने के लिए पुरस्कार प्रदान किए जाएँगे।
संस्थान के एलुमनाई निदेशक, प्रोफेसर आर के धीमन संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे और डीन प्रोफेसर शालीन कुमार धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।


