Thursday , August 7 2025

प्रदीप गंगवार ने 21 और टीबी मरीजों को लिया गोद, अब तक 151 मरीजों के बने निक्षय मित्र

-रानी लक्ष्मीबाई बाई संयुक्त चिकित्सालय, राजाजीपुरम पहुंचकर मरीजों को लिया गोद

सेहत टाइम्स

लखनऊ। केजीएमयू में उप नर्सिंग अधीक्षक प्रदीप गंगवार ने अपनी मुहीम ‘टीबी मुक्त लखनऊ’ के तहत अब रानी लक्ष्मीबाई बाई संयुक्त चिकित्सालय, राजाजीपुरम के 21 गरीब टीबी मरीज़ों को गोद लिया है। प्रदीप ने चिकित्सालय पहुंचकर इन मरीजों को पोषण पोटली भेंट की। अभी तक प्रदीप गंगवार द्वारा एमडीआर टीबी से ग्रसित 151 गरीब मरीज़ों को गोद लिया जा चुका है। ज्ञात हो टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार मिलना सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा निक्षय मित्र योजना चलायी जा रही है। निक्षय मित्र योजना, भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य टीबी (तपेदिक) रोगियों को समुदाय से जोड़कर, उन्हें पोषण, नैदानिक ​​और व्यावसायिक सहायता प्रदान करना है। यह योजना राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) का हिस्सा है इस योजना के तहत इच्छुक लोग टीबी मरीजों की मदद के लिए उनके लिए पौष्टिक आहार की व्यवस्था करते हैं।

प्रदीप गंगवार द्वारा पोषक पोटली के माध्यम से हाई रिच प्रोटीन डाइट जैसे चना, मूँगफली, सत्तू, गुड, मखाना, दलिया, सोयाबीन इत्यादि सामग्री तथा चिकित्सक द्वारा बताये गये प्रोटीन सप्लीमेंट्स भी प्रदान किये जाते हैं। इसके साथ ही वे मरीजों से बात करके उनका मनोबल भी बढ़ाते हैं। उन्होंने बताया कि आज वितरित की गयी पोषक पोटली में अमित सिंह एवं मधुलिका सिंह का भी सहयोग प्राप्त हुआ।

इस मौके पर अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ नीलिमा सोनकर, डॉ पवन कुमार, एसटीएस-राजीव कुमार, विवेक कुमार, निशा भारती, अनूप इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.