-ट्रॉमा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेम राज सिंह ने कहा, सभी प्रबंध चाक-चौबंद
सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेम राज सिंह ने कहा है कि उत्तर भारत में होने वाली आपातकालीन स्थिति से निपटने में एक सक्षम केंद्र है।
सीएमएस ने यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए बताया है कि किसी भी आपातस्थिति में घायलों की चिकित्सा हो या दवाइयों, उपकरणों तथा अन्य आवश्यक संसाधनों का भंडारण, सभी का समुचित प्रबंध है।


उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। हमारे सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी आपात स्थिति से निपटने में समर्थ हैं।
