-प्रोन्नत पायी नर्सों ने कुलपति, कुलसचिव सहित सभी अधिकारियों का जताया आभार

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के जी एम यू में 29 नर्सों को प्रोन्नति प्रदान की गयी है। इनमें 7 सिस्टर इंचार्ज को सहायक नर्सिंग अधीक्षक के पद पर तथा 22 स्टाफ नर्स को सिस्टर इंचार्ज के पद पर प्रोन्नत किये जाने के आदेश कुलसचिव द्वारा जारी किये गये हैं।
जारी कार्यालय आदेश के अनुसार जिन सिस्टर ग्रेड-1 को असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिंटेंन्डेंट के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गयी है उनमें मेडिसिन विभाग के नवनीत अनिल, बाल रोग विभाग की प्रीती सचान, रश्मि मिश्रा, सीमा, ईएनटी विभाग की अनीता सिंह, सर्जिकल गैस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी की अनुराधा अवस्थी और एनस्थीसियोलॉजी विभाग की गुंजन तिवारी शामिल हैं।
केजीएमयू नर्सेज एसोसिएशन के महामंत्री जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि प्रोन्नत नर्सों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए नर्सेज़ एसोसिएशन के संरक्षक प्रदीप गंगवार की उपस्थिति में कुलपति, कुलसचिव, वित्त अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं चिकित्सा अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा मरीज़ों के प्रति अपनी सेवा भाव को और भी अधिक ऊर्जा से बढ़ाने का विश्वास दिलाया गया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times