-प्रकृति भारती चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं परिवार ने आयोजित किये थे शिविर
-मोहनलाल गंज में एक दिन में एक साथ 17 स्थानों पर आयोजित किये गये थे शिविर
सेहत टाइम्स
लखनऊ। “समग्र ग्राम विकास” के अंतर्गत भौरेश्वर स्वास्थ्य सेवा यात्रा के क्रम में प्रकृति भारती चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं परिवार द्वारा बीते 21 अगस्त को मोहन लाल गंज खंड मे एक साथ 17 स्थानों पर निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। आज 31 अगस्त को सह प्रान्त प्रचारक मनोजजी ने हेल्थ कैम्प में सक्रिय भूमिका निभाने वाले डॉक्टर्स और कोर ग्रुप मेंबर्स को सम्मानित किया।
प्रकृति भारती चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ पीके गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सम्मानित होने वाले प्रमुख डॉक्टर्स एवं कोर ग्रुप मेंबर्स में डॉ देवेश मौर्या, डॉ पल्लवी मौर्या, डॉ एस सागर, डॉ एस सबलोक, डॉ आरके यादव, डॉ विवेक गुप्ता, डॉ रमेश श्रीवास्तव, डॉ ओ पी मिश्रा, डॉ स्वाति मोहंती, डॉ प्रेम सागर, डॉ सिद्धार्थ पटेल, रानी अग्रवाल, डॉ विजय दुबे, डॉ कैलाश सिंह, डॉ आर के गुप्ता, धीरेन्द सिंह एडवोकेट, सिद्धार्थ पांडेय, सुशील रावत और रज्जन शामिल थे।