-केजीएमयू के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग ने किया आयोजन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। प्रत्येक वर्ष 6 मार्च को दुनियाभर में डेंटिस्ट डे मनाया जाता है। परंतु इस वर्ष दिनांक 6 मार्च को रविवार होने के कारण किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग में एक दिन पूर्व 5 मार्च को डेंटिस्ट डे का आयोजन किया।
अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ प्रियदर्शी एचआर, प्रोफेसर व रिसर्च हेड शैगी यूनिवर्सिटी मलेशिया के द्वारा दांतों की सड़न न्यू पैराडाइम ऑफ डेंटल कैरीज पर एक ऑनलाइन लेक्चर प्रस्तुत किया गया। इस लेक्चर में दंत संकाय केजीएमयू के अधिष्ठाता डॉ आर के सिंह, उत्तर प्रदेश के विभिन्न डेंटल कॉलेजों से जुड़ी हुई फैकल्टी, एमडीएस व बीडीएस छात्रों सहित लगभग 200 लोगों ने भाग लिया।
इसी उपलक्ष्य में विभाग द्वारा भीखमपुर प्राथमिक विद्यालय में नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्रों को मुख संबंधित बीमारियों व उनके बचाव के बारे में बताया गया साथ ही छात्रों उनके अभिभावकों व अध्यापकों के मुख का परीक्षण भी किया गया यह सभी आयोजन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनय कुमार, सह आचार्य डॉक्टर गौरव मिश्रा, डॉक्टर सुमित कुमार एवं विभागीय बीडीएस छात्रों द्वारा संपन्न कराया गया।