Saturday , November 23 2024

रोटरी इंडिया की कोविड वैक्‍सीनेशन टास्‍क फोर्स गठित

-अजय सक्‍सेना को चेयरमैन के एडवाइजरी बोर्ड मेम्‍बर की जिम्‍मेदारी

अजय सक्सेना

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो  

लखनऊ। पोलियो उन्‍मूलन में सक्रिय भागीदारी निभाते के बाद रोटरी इंडिया ने वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए लगायी जाने वाली वैक्सीनेशन के लिए अपनी कोविड वैक्सीनेशन टास्क फोर्स (सीवीटीएफ) तैयार की है। यह टास्‍क फोर्स भारत में कोरोना वैक्‍सीनेशन कार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी निभायेगी।

यह जानकारी देते हुए टास्‍क फोर्स में बनाये गये चेयरमैन के एडवाइजरी बोर्ड मेंबर रोटेरियन अजय सक्सेना ने बताया कि केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की प्रेरणा से गठित इस टास्‍क फोर्स के मेंटर रोटरी इंडिया के प्रेसीडेंट शेखर मेहता हैं। उनके बाद दो सीनियर एडवाइजर राजेंद्र साबू व कल्याण बनर्जी हैं। इसके बाद चेयरमैन अशोक महाजन के साथ एडवाइजरी बोर्ड मेंबर्स में एसके जैन, दिलीप सालगांवकर, डीएन पाढ़ी, उपकार सिंह सेठी, जेबी कामदार, अजय सक्सेना, जोहगेश गंभीर, हैं, इसके बाद दो वाइस चेयरमैन दीपक कपूर और रंजन धींगरा बनाए गए हैं तथा उसके पश्चात जोनल कोऑर्डिनेटर हैं। इन जोनल कोऑर्डिनेटर में पीके रूबी, अनूप अग्रवाल, विनोद भाटिया, अशोक पंजवानी, जयंत कुलकर्णी, राजीव प्रधान, किशोर चेरुकुमाली, मंजूनाथ शेट्टी, सीआर राजू, सुनील जकारिया, मुकुल सिन्हा, विवेक कुमार और गोपालकृष्णन शामिल हैं।