-पूरे राज्य में मिले 4519 नये मरीज, 6075 ठीक होकर डिस्चार्ज
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। अयोध्या के नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहित प्रदेश में वैश्विक महामारी कोविड-19 से बीते 24 घंटों में 84 लोगों की मौत हुई है, जबकि इस दौरान 4519 नये मामले सामने आये हैं। इस अवधि में 6075 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जबकि प्रदेश भर में इस समय कुल 59397 सक्रिय मरीज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एनेस्थीसिया विशेषज्ञ 42 वर्षीय अयोध्या के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शील त्रिपाठी को बीती 14 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। 3 दिन अयोध्या मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहने के बाद तबीयत गंभीर होने पर उन्हें संजय गांधी पीजीआई भेजा गया था डॉ त्रिपाठी पीजीआई में आईसीयू में भर्ती थे, जहां शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया।
पूरे राज्य की बात करें तो 25 सितम्बर को जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों में लखनऊ में नौ, कानपुर नगर में आठ, बाराबंकी में आठ, प्रयागराज में चार, गोरखपुर में चार, वाराणसी में चार, गाजियाबाद में दो, गौतम बुद्ध नगर में एक, बरेली में एक, मेरठ में दो, मुरादाबाद में तीन, अलीगढ़ में एक, झांसी में दो, सहारनपुर में एक, बलिया में एक, शाहजहांपुर में तीन, आगरा में एक, जौनपुर में तीन, लखीमपुर खीरी में एक, महाराजगंज में एक, हरदोई में एक, मथुरा में एक, इटावा में एक, प्रतापगढ़ में दो, सीतापुर में दो, पीलीभीत में तीन, सुल्तानपुर में एक, बिजनौर में एक, रायबरेली में दो, अमरोहा में एक, हापुड़ में एक, कन्नौज में दो, शामली में दो, औरैया में एक, कानपुर देहात में एक, बलरामपुर में एक तथा चित्रकूट में एक मौत की खबर है।
बीते 24 घंटों में प्रदेश में 4519 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के सभी 75 जिलों में 11 जिले ऐसे हैं जहां यह संख्या 100 से ऊपर है जबकि शेष 64 जिलों में नए मरीजों की संख्या प्रत्येक में 100 से कम है। जिन 11 जिलों में नए मरीजों की संख्या 100 से ऊपर है उनमें लखनऊ में 580, कानपुर नगर में 219, प्रयागराज में 291, गोरखपुर में 128, गाजियाबाद में 239, वाराणसी में 228, गौतम बुद्ध नगर में 242, मेरठ में 207, अलीगढ़ में 119, झांसी में 100 तथा लखीमपुर खीरी में भी 100 नए मरीज मिले हैं।