Wednesday , November 27 2024

महर्षि विश्‍वविद्यालय में आयोजित किया गया रक्‍तदान शिविर

लोहिया संस्‍थान व एचडीएफसी के सहयोग से आयोजित शिविर में 31 यूनिट ब्‍लड किया गया दान

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। महर्षि सूचना प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय, लखनऊ में आज एक रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में 31 यूनिट रक्‍तदान किया गया।

यह जानकारी देते हुए विश्‍वविद्यालय के प्रो सपन अस्‍थाना ने बताया कि महर्षि विश्‍वविद्यालय द्वारा संस्‍थान के प्रांगण में राम मनोहर लोहिया संस्‍थान, गोमती नगर एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के प्रबन्ध समिति के सदस्य अनूप श्रीवास्तव ने किया। उन्‍होंने महर्षि के चित्र पर दीप प्रज्‍ज्वलित कर शिविर का आरम्‍भ किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव श्रीवास्तव, डीन स्टूडेन्ट प्रो नितिन कुमार चतुर्वेदी, डीन, वाणिज्य सपन अस्थाना, प्रो0 एच0 के0 द्विवेदी सहित डॉ राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय के डा0 नीति‍ वांचू एवं टीम, एच0 डी0 एफ0 सी0 बैंक के दीपक मिश्रा, वरिष्ठ प्रबन्धक एवं टीम उपस्थित थी। रक्त दान शिविर में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। कुल 31 यूनिट रक्त दान हुआ। शिविर की सफलता के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भानू प्रताप सिंह एवं कुलसचिव प्रो अखण्ड प्रताप सिंह ने सभी रक्तदाताओं को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की डा0 रुचि श्रीवास्तव, डॉ विजय कुमार, डा अंकित श्रीवास्तव, डा सन्ध्या सिंहा, डा0 रश्मि‍ राकेश, डा0 सत्येन्द्र कुमार, डा0 विकास श्रीवास्तव सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे।