आईएमए ब्लड बैंक के लिए दान जुटाओ अभियान जारी, तीन और चेक मिले

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ के ब्लड बैंक के निर्माण के लिए सहायता राशि जुटाने का क्रम जारी है। इसी क्रम में आज 8 अक्टूबर को तीन और चिकित्सकों ने सहायता राशि के चेक प्रदान किये हैं।

आलमबाग स्थित लाल हॉस्पिटल के डॉ एसके लाल के नेतृत्व में आज आईएमए के डॉ पीके गुप्ता, डॉ जेडी रावत, डॉ नईम अहमद शेख और डॉ प्रांजल अग्रवाल ने चिकित्सकों से सम्पर्क कर आईएमए ब्लड बैंक के लिए चंदा जुटाने की कवायद की। इसके तहत आज सर्जिकल हॉस्पिटल आशियाना के डॉ आरसी सिंह, सूर्या हॉस्पिटल के डॉ राकेश गुप्ता तथा बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एसके राय ने सहायता राशि के चेक आईएमए टीम को सौंपे।

आपको बता दें कि अन्य कई जिलों की भांति आईएमए लखनऊ का भी सपना है कि आईएमए का अपना ब्लड बैंक हो, इसके लिए प्रयास शुरू किये गये तो उसके परिणाम भी आने शुरू हो गये हैं। बीती 6 अक्टूबर को इसके कार्यालय रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन में ब्लड बैंक के लिए भूमि पूजन भी सम्पन्न कराया गया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times