आईएमएसीजीपी नॉर्थ जोन कॉन 2019 में किया गया सम्मानित

लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ शाखा की कार्यकारिणी के सदस्य डॉ प्रांजल अग्रवाल को प्रतिष्ठित एफसीजीपी (फेलोशिप ऑफ कॉलेज ऑफ जनरल प्रैक्टिशनर्स) से सम्मानित किया गया है।
डॉ प्रांजल को यह फेलोशिप शनिवार को आईएमए के नेशनल प्रेसीडेंट व सांसद डॉ शान्तनु सेन व अन्य हस्तियों के बीच कानपुर में आयोजित आईएमएसीजीपी नॉर्थ जोन कॉन 2019 में दिया गया।
इस मौके पर यूपीआईएमए के प्रेसीडेंट डॉ एएम खान, डीन सीजीपी डॉ सुधीर ढाकरे, सचिव सीजीपी डॉ रवीन्द्र भदौरिया सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। इस फेलोशिप के लिए डॉ प्रांजल अग्रवाल को अनेक चिकित्सकों व अन्य लोगों ने बधाई दी है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times