-उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव के पत्र में दी गयी है जानकारी
सेहत टाइम्स
लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई, लखनऊ में गैर शैक्षणिक संवर्ग में 35 संवर्गों के नियमित श्रेणी के 2683 पदों तथा गैर शैक्षणिक संवर्ग में आउटसोर्सिंग श्रेणी के 286 पदों का सृजन किया गया है। शासन के इस कदम से कर्मचारियों की वर्षों से लंबित मांग पूरी हुई है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार द्वारा इस सम्बन्ध में एसजीपीजीआई के निदेशक को सम्बोधित 19 दिसम्बर, 2022 के पत्र में पद सृजन की जानकारी देते हुए इन संवर्गों के सृजित पदों का विस्तार से वर्णन किया गया है।
नियमित श्रेणी के सृजित पद जिन कैडर्स के हैं उनमें नर्सिंग, हॉस्पिटल अटेन्डेंट, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, मेडिकल सोशल सर्विस, पब्लिक रिलेशन, मेडिकल रिकॉर्ड, सैनिटेशन, फीजियोथेरेपिस्ट, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, फार्मासिस्ट, डाइटीशियन, सेंट्रल वर्कशॉप (बायोमेड), आर्टिस्ट, वार्ड मास्टर, डार्करूम असिस्टेंट, लेबोरेटरी टेक्नीशियंस, एरिया ओटी/आईसीयू/इंटरवेंशनल टेक्नीशियंस, डेंटल टेक्नीशियन, ऑप्थेल्मोलॉजी टेक्नीशियन, न्यूरो ओटोलॉजी टेक्नीशियंस, डायलिसिस टेक्नीशियंस, न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नीशियंस, रेडियोलॉजी टेक्नीशियंस, रेडियोथेरेपी टेक्नीशियंस, सीएसएसडी, कैडर एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंस एंड एकाउन्ट्स, सेक्रेटेरियल, सेंट्रल लाइब्रेरी, मैटीरियल मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर, सेंट्रल वर्कशॉप, सिक्योरिटी शामिल हैं।
इनके अलावा आउटसोर्स कैडर में एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट, डाटा एंट्री अटेन्डेंट, वर्कशॉप असिस्टेंट व सिक्योरिटी गार्ड्स के पद शामिल हैं।