Saturday , November 23 2024

यूपी में इस समय कोविड के 22,967 मरीज सक्रिय, रिकवरी रेट 94.06 प्रतिशत

-अब तक 1,70,49,440 नमूनों की हो चुकी है जांच

-24 घंटों में मिले 1407 नये मरीज, 18 की मौत

-लखनऊ में 155 नये मामले, पांच मरीजों की मौत

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोविड-19 की चपेट में आने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा 5,11,304 पहुंच चुका है इनमें से 4,80,965 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि अब तक कुल 7372 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस समय प्रदेश में 22,967 सक्रिय मरीज हैं। बीते 24 घंटों में 1407 नए मरीज सामने आए हैं तथा 18 लोगों की मृत्यु हुई है। इस समय प्रदेश में रिकवरी रेट 94.06 प्रतिशत है। प्रदेश में अब तक कुल 1,70,49,440 नमूनों की जांच की गयी है।  

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 24 घंटों की रिपोर्ट के अनुसार इन 18 मौतों में सर्वाधिक 5 लोगों की मौत लखनऊ में हुई है जबकि मेरठ में 3, गोंडा में दो तथा कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, सहारनपुर, कुशीनगर, इटावा, फर्रुखाबाद तथा बहराइच में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

नए मरीजों में सर्वाधिक 182 मरीज गौतम बुद्ध नगर में मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ है यहां 155 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा प्रदेश के 67 जिलों में नए मिले मरीजों की संख्या 100 से कम है, जबकि 6 जिले में इस अवधि में कोई भी नया मरीज नहीं मिला है, इन 6 जिलों में हरदोई, सुल्तानपुर, मऊ, चित्रकूट, अंबेडकर नगर और हाथरस शामिल हैं। बीते 24 घंटों में 1783 और मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अलोक कुमार ने कहा है कि प्रदेश में आज एक दिन में कुल 81,972 सैम्पल की जांच की गयी। इनमें आर0टी0पी0सी0आर0 के माध्यम से 46,601, ट्रूनेट मशीन द्वारा 1023 तथा ऐन्टिजन टेस्टिंग के माध्यम से 34,348 जांच की गयीं।