Tuesday , December 3 2024

रोगों से लड़ने की ताकत बढ़ाता है योग : ले.ज. डॉ बिपिन पुरी

-केजीएमयू में रेडियो केजीएमयू गूंज तथा नर्सिंग व पैरामेडिकल साइंसेस संकाय ने आयोजित किया कार्यक्रम

सेहत टाइम्‍स 

लखनऊ। अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेडियो केजीएमयू गूंज तथा नर्सिंग व पैरामेडिकल साइंसेस संकाय द्वारा नौवें “अंतराष्ट्रीय योग दिवस” का आयोजन किया गया। इस वर्ष अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष थीम “ह्यूमिनिटी” रखी गयी।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ) बिपिन पुरी रहे। उन्होंने बताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर 21 जून 2015 को अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हुई, यह दिवस भारत के साथ-साथ लगभग विश्व के 170 देशों में मनाया जा रहा है। कुलपति ने कहा योग के जरिये इम्युनिटी बढ़ाने के साथ ही शरीर को निरोग एवं मन को शांत रखा जा सकता है। उन्होंने बताया यह हमारी बदलती जीवन शैली में चेतना बनकर हमें जल वायु परिवर्तन व कई बीमारियों से भी निपटने में सहायता करता है। इस अवसर पर कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय में 14 व्यक्तियों को मृतक आश्रित सेवा नियमावली के अंतर्गत नियुक्ति पत्र भी प्रदान किये गए।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रो केके सिंह एक्जिक्यूटिव ऑफिसर, रेडियो गूंज ने योग का महत्व बताते हुए कहा की इसकी उत्पत्ति भारत में 5000 वर्ष पूर्व हुई थी। उन्होंने बताया आज के इस आधुनिक बदलाव के दौर में योग को दैनिक रूप से अपनी जीवन शैली में अपनाने की आवश्यकता है। नकारात्मक समय में योग क्रिया ही हमें शारीरिक व मानसिक रूप से सकारात्मक एवं स्वस्थ रख सकती है।

इस अवसर पर योगाचार्य डॉ उदय प्रताप सिंह आयुर्वेदिक संस्थान तथा प्रो0 संजीव त्रिवेदी ने बताया कि इस दिवस का उद्देश्य योग के लाभों को बताकर इसके प्रति, स्वस्थ जीवन शैली के लिए जागरूकता को बढ़ाना है। उन्होंने कहा योग हमें संक्रमण, मधुमेह, उच्च रक्तचाप ,चिंता ,अवसाद जैसी अन्य भयंकर गंभीर बीमारियों से भी बचाता है तथा  योग मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य बनाता है।

इस अवसर पर योग सप्ताह (15 जून – 21 जून) में ईशा फाउन्डेशन की  सुधा द्वारा लगातार योगाभ्यास कराया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से केजीएमयू के प्रति कुलपति प्रो विनीत शर्मा, प्रो एके त्रिपाठी डीन एकेडेमिक, प्रो आरएस कुशवाहा डीन स्टूडेंट वेलफेयर, प्रो पुनीता मानिक डीन नर्सिंग, प्रो अनिल निश्चल, डीन  पैरा मेडिकल, प्रो नरसिंह वर्मा तथा सभी विभागाध्यक्ष व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.