-पूर्व अध्यक्ष व यूपी मेडिकल कौंसिल के सदस्य डॉ पी के गुप्ता ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
-हिमालयन सोसाइटी और पीके पैथोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में लगा जांच और जागरूकता शिविर
सेहत टाइम्स
लखनऊ। वर्ल्ड डायबिटीज डे (14 नवंबर) के मौके पर पी जी आई के पास हिमालयन एनक्लेव परिसर में निवासियों द्वारा प्रातः वेलनेस वाक का आयोजन किया गया, साथ ही पीके पैथोलॉजी द्वारा निःशुल्क ब्लड शुगर की जांच की गई साथ ही आई एम ए द्वारा दी गयी थीम डायबिटीज के दुष्प्रभावों की जानकारी एवं उसके बचाव की जानकारी दी गयी। वेलनेस वॉक में भाग लेने वाले लोग अपने हाथों में जागरूकता संबंधी तख्तियां लिये हुए थे।
इस अवसर पर यूपी मेडिकल कौंसिल के सदस्य डॉ पी के गुप्ता ने बताया कि इस समय देश में करीब 7.7 करोड़ लोग डायबिटीज से प्रभावित हैं, जो कि एक लाइफ स्टाइल डिसऑर्डर है जिसे स्वास्थ्य, दिनचर्या, खान-पान, डॉक्टर की सलाह एवं नियमित खून जांच से नियंत्रित किया जा सकता है। यदि इसमें लापरवाही बरती गई तो यह किडनी, रेटिना, हृदय एवं तान्त्रिक तंत्र को प्रभावित कर सकता है।
आज के ब्लड शुगर जांच की एनालिसिस के दौरान यह बात सामने आयी कि अवेयर कम्युनिटी में लगभग 15 प्रतिशत लोग डायबिटीज से प्रभावित हैं, यह चौकाने वाला आंकड़ा है। इस अवसर पर परिसर में वेलनेस क्लिनिक का उद्घाटन किया गया जिसमें स्थानीय डॉक्टर्स समय-समय पर निःशुल्क सेवाएं देंगे।
हिमालयन इन्क्लेव के रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आर एम अग्रवाल ने आये हुए लोगों का स्वागत किया तथा सचिव अशोक श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा भविष्य में ऐसे कार्यक्रम करते रहने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में पंकज सिंह, पी के शर्मा, आर एस मौर्या, अनूप श्रीवास्तव, डॉ गीतांजलि, डॉ आदित्य, डॉ विकास भास्कर आदि ने बढ़:चढ़ कर भाग लिया। आज के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की।