Saturday , November 23 2024

हमें खुशी है कि हमारी मेहनत रंग लायी : अशोक कुमार

-केजीएमयू की तरह सभी संस्‍थानों में नर्सों की नियुक्ति आयोग के माध्‍यम से ही होनी चाहिये

-लोक सेवा चयन आयोग से नियुक्‍त नर्सिंग अधिकारियों का गर्मजोशी से स्‍वागत

-केजीएमयू नर्सेज एसोसिएशन ने आयोजित किया स्‍वागत समारोह, प्रदेश भर से जुटे पदाधिकारी

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में लोक सेवा चयन आयोग प्रयागराज से नियुक्त हुई लगभग 450 नर्सिंग ऑफ़िसर्स का स्वागत एवं सम्मान समारोह “केजीएमयू नर्सेज एसोसिएशन “द्वारा किया गया, इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महामंत्री राजकीय नर्सेज संघ अशोक कुमार शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ फ्लोरेंस नाइटिंगेल की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरांत शुरू किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष एनएमओपीएस एवं प्रदेश अध्यक्ष अटेवा विजय कुमार बन्धु, मंत्री अटेवा नीरज पति त्रिपाठी के साथ ही अन्य अतिथियों में नर्सिंग एशोसियेशन संजय गांधी पीजीआई की अध्‍यक्ष सीमा शुक्ला, मंत्री सुजान सिंह, आर एम एल आई की नर्सिंग एसोसिएशन के अध्‍यक्ष अमित शर्मा, अध्यक्ष रिम्स सैफई अनिल गोयल, मंत्री रिम्स सैफई सत्येंद्र चौधरी, अध्यक्ष आर एन एस केजीएमयू मनजीत कौर, मंत्री केजीएमयू सत्येंद्र कुमार सहित सभी लोगों ने लोक सेवा चयन आयोग प्रयागराज से नियुक्त नर्सिंग आफिसर को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और सभी को अपने कार्य क्षेत्र में तन-मन से मरीजों की सेवा के लिए प्रेरित किया।

प्रदीप गंगवार संरक्षक केजीएमयू नर्सेज़ एसोसिएशन ने भी सभी को सभी के बारे में संगठन के बारे में अवगत कराया। उन्‍होंने अपने सम्‍बोधन में कहा कि आप सभी की नियुक्ति के लिए लगभग 10 वर्षों  से संगठन द्वारा कई-कई बार आन्दोलन किया गया तब कहीं जाकर आप सभी की नियुक्ति हो सकी।   

अटेवा अध्‍यक्ष विजय बन्धु ने अपने सम्‍बोधन में कहा कि उन्‍हें पूरी उम्‍मीद है कि पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए सभी को एक जुट रहने के साथ-साथ संगठन द्वारा जो भी कार्यक्रम पुरानी पेंशन बहाली के लिए चलाया जाएगा, उसमें आप सभी अटेवा का साथ देंगे तो 110% आपको भी पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ मिलेगा।                        

मुख्‍य अतिथि महामंत्री राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि आप लोगों कि नियुक्ति पारदर्शी तरीके से हो इसके लिए उन्हें इस मेडिकल कॉलेज में लगभग 24 वर्ष सेवाएं देने के उपरांत प्रशासन से लड़ने के कारण जाना पड़ा परन्तु आज मैं खुद को बहुत खुशनसीब समझ रहा हूं कि मैं आप सभी की नियुक्ति जैसे चाहता था कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की भांति लोक सेवा आयोग,प्रयागराज से हो, वो हुई भी इसी के साथ संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट, राम मनोहर लोहिया संस्थान,रिम्स सैफई से आये हुए सभी अध्यक्ष/मंत्री से भी निवेदन किया कि आप लोग भी अपने अपनी संस्थाओं में लोक सेवा आयोग, प्रयागराज से ही नियुक्ति करायें, क्योंकि अभी हाल ही में राम मनोहर लोहिया संस्थान में नर्सिंग भर्ती का हाल सभी ने देखा और सुना होगा कि किस तरह से सरकार की भी छवि धूमिल करने का काम किया गया जिस कम्पनी से परीक्षा करवाई गई उसमें काफी अनियमितता पायी गईं थीं।

के एन ए की अध्यक्ष यदुनंदिनी एवं महामंत्री जितेंद्र उपाध्याय ने सभी मेहमानों एवं नव नियुक्त नर्सिंग ऑफ़िसरों को आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के आयोजन में प्रदीप गंगवार के नेतृत्व में यदुनंदिनी, जितेंद्र, सुनील कुशवाहा, भगवान दास, हेमंत, सुनील चौहान, मर्सी, विभा, अमिता, ज्योति, नरेंद्र, दीपेन्द्र, लोकेश, नीलम, चेतना, कंचन, अमरेन्द्र, महबूब, दिलीप, हरेराम, लाल बहादुर, नफ़ीस, लीडिया, प्रियंका, पवन गर्ग आदि सीनियर नर्सिंग ऑफ़िसरों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.