Wednesday , February 5 2025

चर्चा में आये वायरस एचएमपीवी को लेकर घबराने वालों के लिए बहुत सुकून देने वाली खबर

-कमजोर इम्युनिटी के बावजूद एचएमपीवी वायरस को हराया बुजुर्ग महिला ने

डॉ सुधीर सिंह

सेहत टाइम्स

लखनऊ। नयी-नयी चर्चा में आया 24 वर्ष पुराना वायरस एचएमपीवी को लेकर जो लोग डर रहे हैं उनके लिए यह समाचार सुकून देने वाला है कि जिस महिला का प्रथम सैम्पल एचएमपीवी पॉजिटिव आया था, उसी महिला का दूसरा सैम्पल अब निगेटिव आ गया है, इसका अर्थ है कि महिला महिला इस संक्रमण से मुक्त हो गयी है।

केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि महिला के दो सैंपल केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी लैब को प्राप्त हुए थे। इनमें पहला सैंपल पॉजीटिव रहा, यह पूर्व में निजी अस्पताल में भर्ती होने के समय का था, तथा दूसरा सैंपल अभी का है। यह नेगेटिव है अर्थात महिला पूर्ण रूप से रोग से मुक्त है।

प्रवक्ता का कहना है कि यहां यह बात ध्यान देने और सुकून महसूस करने की है कि यह महिला वृद्ध हैं, और साथ ही डायलिसिस पर हैं और उनकी प्रतिरोधक क्षमता भी कम है। कम प्रतिरोधक क्षमता के बावजूद भी महिला इस रोग से पूरी तरह ठीक हो गई हैं। यह इस बात की पुष्टि है कि रोग को लेकर किसी प्रकार के भय की आवश्यकता नहीं है।

लोगों के लिए यह भी सलाह है कि चूंकि सफाई और सतर्कता तो किसी भी रोग से बचाव के लिए जरूरी है, ऐसे में लोग सफाई का ध्यान रखें, भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करें, हाथों की सफाई बनाये रखें, और न तो खुद घबरायें और न ही दूसरों को घबराने दें, लेकिन सतर्क जरूर रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.