लखनऊ। प्रख्यात हिन्दू धर्मगुरू, पूर्व सांसद, समाजसेवी व श्री राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य स्वामी राम विलास वेदान्ती महाराज ने सोमवार 3 जुलाई को गोमती नगर स्थित हेल्थ सिटी ट्रॉमा सेन्टर एवं सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल का भ्रमण किया जहॉं पर विश्व की सबसे बड़ी स्वयंसेवी संस्था स्माइल ट्रेन कार्यरत है, जो कि संयुक्त राज्य अमेरिका का एक एनजीओ है एवं सम्पूर्ण भारत वर्ष में जन्मजात कटे होठ एवं कटे तालू के लाखों बच्चों के ऑपरेशन हेतु डाक्टरों एवं चिकित्सालयों को प्रशिक्षित करती है एवं आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है। यह संस्था ऐसे बच्चों का नि:शुल्क आपरेषन कर उनकी मुस्कान को वापस लाकर उनको समाज की मुख्यधारा में खड़ा करती है।
वेदान्ती महाराज ने अपने भ्रमण के दौरान स्माइल ट्रेन में उपचार पा रहे बच्चों का कुशलक्षेम पूछा व उन्हें व उनके अभिभावकों को आशीर्वचन प्रदान किया। उनके कर कमलों द्वारा स्माइल ट्रेन की तरफ से मौजूद बच्चों को अल्पाहार प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्माइल ट्रेन के परियोजना संचालक व हेल्थ सिटी हास्पिटल के निदेशक वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ.वैभव खन्ना व उनकी पूरी टीम (डॉ रोमेश कोहली, डॉ एसपीएस तुलसी, नवनीत गौड़, हरीश विक्रम सिंह, वीएच वेंकटेश, रमेश कुमार सोनी, नीरज कुमार शर्मा, राकेश कुमार शर्मा, पूजा, निधि व अन्य) उपस्थित रही।
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों व कर्मचारियों से वेदान्ती महाराज ने हृदयपूर्वक भेंटवार्ता की व सभी को आशीर्वाद देते हुये हास्पिटल के सुनहरे भविष्य के लिए मंगलकामनाएं प्रेषित कीं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times