Sunday , April 20 2025

विभिन्न रोग विशेषज्ञों ने बताया, कैसे करें पेल्विक पेन का प्रबंधन

-केजीएमयू के निश्चेतना विभाग ने आयोजित की मल्टी स्पेशियलिटी पेल्विक पेन सिम्पोजियम

सेहत टाइम्स

लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के निश्चेतना विमाग की पेन मेडिसिन यूनिट द्वारा 19 अप्रैल को एक दिवसीय Multi speciality Pelvic pain symposium का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य पेल्विक पेन के बारे में विस्तृत जानकारी, जागरूकता एवं उपचार के बारे में जानकारी देना था।

डीएम पेन मैनेजमेंट शुरू करने की हो रही कोशिश

कार्यक्रम का उ‌द्घाटन कुलपति प्रो० सोनिया नित्यानन्द एवं ISPC के फाउण्डर मेम्बर डा० अनिल अग्रवाल, प्रोफेसर मोनिका कोहली (विभागाध्यक्ष निश्वेतना विभाग) के द्वारा किया गया। कुलपति ने कहा कि इस तरह की संगोष्ठी जिसमें मल्टी स्पेशियलिटी के डाक्टर्स मिलकर अपना योगदान करें और इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए जिससे मरीजों के इलाज में सहयोग मिलता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा DM Pain Medicine की शुरुआत करने के लिए NMC में पत्र भेजा है।

पैनल डिस्कशन की थीम Challenges in Pelvic Pain Management थी। जिसके माडरेटर डा० मनीष कुमार सिंह थे, और पैनल में डा० ईसा जफा (एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष मेडिकल ऑन्कोलॉजी), डा० देवेन्द्र सिंह सीनियर पेन फिजीशियन, डा० संदीप खूबा प्रोफेसर निश्चेतना विभाग, डा० राखी गुप्ता प्रोफेसर निश्चेतना विभाग, डा० पुनीत प्रकाश (सर्जिकल ऑन्कोलॉजी), डा० मनोज चौरसिया निश्चेतना विभाग मौजूद रहे।

कार्यक्रम की ऑर्गनाइजिंग कमेटी में डा० मोनिका कोहली प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष निश्चेतना विभाग डा० सरिता सिंह प्रोफेसर एवं पेन यूनिट इंचार्ज, डा० अजय कुमार चौधरी प्रोफेसर निश्चेतना विभाग, डा० मनीष सिंह एडीशनल प्रोफेसर निश्चेतना विभाग तथा डा० अभिषेक कुमार राजपूत असिस्टेन्ट प्रोफेसर निश्चेतना विभाग थे।

इस कार्यक्रम में डा० आर०पी० गेडू मुंबई ने असहनीय पेल्विक पेन को कम करने के बारे में व्याख्यान दिया, डा० निशा सिंह प्रो० एवं विभागाध्यक्ष गाइनोलाजिकल कैंसर द्वारा महिलाओं में होने वाले पेल्विक पेन के बारे में जानकारी दी एवं डा० शालीन कुमार प्रो० डिपार्टमेंट ऑफ रेडियोथेरेपी एसजीपीजीआई द्वारा रेडियोथेरेपी इन कैंसर पेल्विक पेन के बारे में व्याख्यान दिये एवं डा० मनोज कुमार यादव प्रो० यूरोलाजी विभाग द्वारा पुरुषों में होने वाले पेल्विक पेन के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर केजीएमयू के संकाय सदस्य, एनेस्थीसिया के डाक्टर एवं विद्यार्थियों के साथ-साथ डा० अमिता पाण्डेय, डा० सुजाता देव, डा० अपुल गोयल, डा० भूपेन्द्र कुमार, डा० अनिल अग्रवाल, डा० राजेन्द्र कुमार, डा० राजीव गुप्ता भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में लगभग 150 डेलिगेट्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.