गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर ने 287वीं बार स्थापित किया 78 खंडीय वांग्मय साहित्य
लखनऊ. गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत केन्द्रीय विद्यालय एअरफोर्स स्टेशन परिसर, बक्शी का तालाब, लखनऊ उ0प्र0 के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं0 श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 78 खंडीय वांग्मय साहित्य की स्थापना की गयी। अभियान के तहत यह 287वां मौका है जब 78 खंडीय वांग्मय साहित्य स्थापित किया जा रहा है.
यह वांग्मय साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट, गायत्री ज्ञान मंदिर इन्दिरा नगर की सक्रिय कार्यकर्ता रीता श्रीवास्तव ने संस्थान के पुस्तकालय को भेंट किया। साथ-साथ सभी उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को भी एक-एक ‘‘अधिक अंक कैसे पायें’’ नामक पुस्तक तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की गयी।
इस अवसर पर गायत्री तपोभूमि मथुरा के वरिष्ठ प्रतिनिधि आईएस पाण्डेय ने प्रकाश डालते हुए कहा कि ‘‘वर्तमान समय में नैतिक मूल्यों की विकास हेतु छात्र-छात्राओं को अवसर मिले, इसलिए पुस्तकालय में ऐसे बहुमूल्य महापुरूष द्वारा रचित सद्साहित्य की स्थापना अनिवार्य आवश्यकता है’’। इस अवसर पर उदय भान सिंह भदौरिया, अनिल भटनागर, उमानंद शर्मा, आरके चौहान, संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. सीवीपी वर्मा सहित शिक्षक/शिक्षकायें एवं छात्र-छात्रायें मौजूद थे।