Friday , January 9 2026

इस बार ‘आध्यात्मिकता एवं सौंदर्य’ पर विशेष व्याख्यान होगा AICBACON-26 में

-ऑल इंडिया कॉस्मेटोलॉजिस्ट्स एंड ब्यूटीशियंस एसोसिएशन का 24वां वार्षिक सम्मेलन 11 जनवरी को

सेहत टाइम्स

लखनऊ। ऑल इंडिया कॉस्मेटोलॉजिस्ट्स एंड ब्यूटीशियंस एसोसिएशन (AICBA) उर्फ सौंदर्य मित्र का “स्वास्थ्य एवं सौंदर्य विषय पर 24वां वार्षिक सम्मेलन 11 जनवरी हयात रीजेंसी, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस सम्मेलन में विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियों के अलावा डॉ. रमा श्रीवास्तव द्वारा आध्यात्मिकता एवं सौंदर्य विषय पर विशेष व्याख्यान दिया जाएगा।

यह जानकारी एआईसीबीएकॉन-2026 की आयोजन चेयरपर्सन डॉ रमा श्रीवास्तव ने 8 जनवरी को आयोजित पत्रकार वार्ता में देते हुए बताया कि समारोह में प्रो. डॉ. राजन सक्सेना, निदेशक, जीआईएस अपोलो हॉस्पिटल, लखनऊ विशिष्ट अतिथि (Guest of Honour) होंगे। इस सम्मेलन में देश-विदेश से लगभग 200 प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। सम्मेलन के शैक्षणिक सत्रों में विभिन्न पैनल चर्चाएँ आयोजित की जाएँगी। हेयर केयर अपडेट्स पर चर्चा का संचालन डॉ. दीप्ति जैन द्वारा किया जाएगा। जननांग पुनर्निर्माण (Genital Reconstruction) की विधियों पर आधारित पैनल चर्चा डॉ. ऋचा (प्लास्टिक सर्जन) के नेतृत्व में होगी।

उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, 11वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन अल्माटी, कज़ाखस्तान में अप्रैल 2026 में आयोजित किया जाएगा। मोटापा एक वैश्विक चिंता विषय पर सत्र का संचालन डॉ. मनोज के. श्रीवास्तव करेंगे संदीप आहूजा, एफ एंड बी विशेषज्ञ, बालों के स्वास्थ्य के लिए आहार पर व्याख्यान देंगे। बॉलीवुड के नवीनतम हेयर कट्स एवं स्टाइलिंग का प्रदर्शन साधना जग्गी द्वारा किया जाएगा।

सम्मेलन के दौरान ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इस एकदिवसीय सम्मेलन के मास्टर ऑफ सेरेमनी (MOC) की भूमिका डॉ. मुज़म्मिल खान, डॉ. अनामिका पांडेय एवं नितेश दीक्षित निभाएँगे।
सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएँगे तथा UPMCI द्वारा प्रतिभागियों को क्रेडिट पॉइंट्स भी प्रदान किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी AICBA-26 “किंग” एवं “क्वीन” प्रतियोगिता का आयोजन वरिष्ठ ब्यूटीशियन श्रीमती रश्मि मेहन, स्वप्ना एवं सुनीना अरोड़ा के समूह द्वारा अत्यंत उत्साह और भव्यता के साथ किया जाएगा। विजेताओं को ताज पहनाकर सम्मानित किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में डॉ रमा श्रीवास्तव के साथ डॉ संजय अरोरा, रश्मि मेहन, साधना जग्गी, नितेश दीक्षित भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.