Saturday , November 9 2024

ऑल इंडिया गवर्नमेंट नर्सिंग फेडरेशन में उत्‍तर प्रदेश की भागीदारी बढ़ी

रानी वर्मा और अमित शर्मा वाइस प्रेसीडेंट, अशोक कुमार असिस्‍टेंट सेक्रेटरी जनरल निर्वाचित

लखनऊ। ऑल इंडिया गवर्नमेंट नर्सिंग फेडरेशन में उत्‍तर प्रदेश की भागीदारी बढ़ी है। उत्‍तर प्रदेश के सात सदस्‍य पदाधिकारी चुने गये हैं। इनमें दो वाइस प्रेसीडेंट तथा एक असिस्‍टेंट सेक्रेटरी जनरल तथा शेष एक्‍जीक्‍यूटिव मेम्‍बर हैं।

फेडरेशन के लखनऊ में राष्‍ट्रीय अधिवेशन में हुए चुनाव के बाद इसका परिणाम घोषित करते हुए ऑल इंडिया गवर्नमेंट नर्सिंग फेडरेशन की इलेक्‍शन कमिश्‍नर बीना सिंह द्वारा जारी पदाधिकारियों में उत्‍तर प्रदेश के जिन सात लोगों को स्‍थान मिला है उनमें रानी वर्मा वाइस प्रेसीडेंट, अमित शर्मा वाइस प्रेसीडेंट, अशोक कुमार असिस्‍टेंट सेक्रेटरी जनरल चुना गया है। इसके अतिरिक्‍त सीमा शुक्‍ला, शेर्ली भंडारी, धर्मेन्‍द्र स्‍वर्णकार, नवनीत अनिल और शालिनी भटनागर को एक्‍जक्‍यूटिव मेम्‍बर चुना गया है।

 

आपको बता दें‍ कि दिल्‍ली की अनीता पंवार को ऑल इंडिया का अध्‍यक्ष और दिल्‍ली की ही जीके खुराना को महासचिव चुना गया है। दिल्‍ली की प्रेम रोज सूरी को हेडक्‍वार्टर सेक्रेटरी, दिल्‍ली की शैफाली मलिक को वित्‍त सचिव, दिल्‍ली की वीना असिस्‍टेंट सेक्रेटरी वित्‍त चुना गया है।