-लोक सेवा आयोग ने घोषित की नयी तारीख, दो सत्रों में होगा परीक्षा का आयोजन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सम्मिलित राज्य प्रवर/अधीनस्थ सेवा (प्रा.) परीक्षा 2024, जो दो पूर्व में दो दिवसों में 7 एवं 8 दिसंबर को प्रस्तावित थी, के स्थान पर अब यह परीक्षा एक दिवस में दिनांक 22 दिसंबर 2024 को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी।
इस आशय की सूचना कार्यालय लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश प्रयागराज से 15 नवंबर 2024 को अनुसचिव की ओर से जारी विज्ञप्ति में देते हुए बताया गया है कि प्रथम सत्र में यह परीक्षा पूर्वान्ह 9.30 से 11:30 बजे तक तथा द्वितीय सत्र में अपराह्न 2:30 से 4:30 तक संपन्न होगी। ज्ञात हो पूर्व में यह परीक्षा दो दिनों में आयोजित किये जाने के विरोध में अभ्यर्थियों ने जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया था।