सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली से आ रही एयर एम्बुलेंस
लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यहां किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती उन्नाव रेप कांड की पीडि़ता और उसके वकील को इलाज कराने दिल्ली ले जाने के लिए शाम करीब साढ़े छह बजे एयर एम्बुलेंस लखनऊ से रवाना होगी।
उच्चतम न्यायालय का इस सम्बन्ध में आदेश केजीएमयू प्रशासन को मिल गया है, और इसकी तैयारियां शुरू हो गयी हैं। पीडि़ता और वकील की एयर लिफ्टिंग सीआरपीएफ की निगरानी में की जायेगी।
मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता और वकील को ले जाने के लिए एयर एम्बुलेंस दिल्ली से शाम 4:30 बजे चलेगी और लखनऊ 5:20 पर पहुँचेगी। इसके बाद दोनों को लेकर शाम 6:30 बजे यहां से रवाना होगी तथा शाम 19.30 पर दिल्ली पहुंचेगी।
ज्ञात हो इससे पूर्व ट्रॉमा सेंटर उन्नाव रेप पीड़िता के बारे में जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया था कि पीड़िता की हालत में पहले से सुधार हो रहा है। घायल पीड़िता अब कमांड फॉलो कर रही है एवं आंख खोलकर बातों को समझ रही है।