-म्यूचुअल ट्रांसफर और समायोजन पर सहमति का कार्यवृत्ति में जिक्र नहीं
सेहत टाइम्स
लखनऊ। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश ने मिशन निदेशक से मांग की है कि बीती 23 मई को अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिन बिन्दुओं पर सहमति बनी थी, उनमें दो बिन्दुओं के बारे में बैठक की कार्यवृत्ति में उल्लेख नहीं किया गया है, ऐसी स्थिति में संशोधित कार्यवृत्ति जारी की जानी चाहिये।
संघ के महामंत्री योगेश उपाध्याय द्वारा मिशन निदेशक के नाम लिखे पत्र में कहा गया है कि पिछले माह 23 मई को अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में संविदा कार्मिकों के स्थानांतरण पर सहमति बनी थी कि सिर्फ म्यूचुअल स्थानांतरण होंगे, इस बात का कार्यवृत्ति में जिक्र नहीं है। इसी प्रकार यह भी सहमति बनी थी कि सेवा प्रदाता के माध्यम से कार्यरत एमसीटीएस ऑपरेटर संवर्ग समेत अन्य सेवा प्रदाता के माध्यम कार्यरत कार्मिकों को जिला स्वास्थ्य समिति से समायोजित किया जायेगा।
पत्र में अनुरोध किया गया है कि इन दोनों बिन्दुओं को कार्यवृत्ति में शामिल करते हुए म्यूचुअल स्थानांतरण और समायोजन की प्रक्रिया शुरू की जाये।