-कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के स्कूलों का संचालन प्रात: 10 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक

सेहत टाइम्स
लखनऊ। जनपद लखनऊ में पड़ रही भीषण सर्दी को देखते हुए कक्षा 8 तक के सभी बोर्डों के स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया गया है, जबकि कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के स्कूलों का संचालन प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक करने के आदेश दिये गये हैं।
जिला अधिकारी विशाख जी द्वारा जारी आदेश में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि जनपद लखनऊ में शीतलहर / घना कोहरा होने एवं मौसम विभाग के पूर्वानुमान को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा-8 तक संचालित समस्त परिषदीय / प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय / सहायता प्राप्त विद्यालय / समस्त बोर्डो से मान्यता प्राप्त विद्यालयों / कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों तथा राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 8 जनवरी, 2026 तक अवकाश रहेगा एवं कक्षा 9 से कक्षा-12 तक की कक्षाएं प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संचालित की जाएंगी। उन्होंने अपने इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times