Saturday , April 20 2024

दिल्‍ली और तेलंगाना में मिले कोरोनावायरस के दो मरीज

-एक व्‍यक्ति इटली से व दूसरा दुबई से आया था भारत

नई दिल्ली/लखनऊ। दुनियाभर में कहर बरपा रहे कोरोनावायरस की दहशत के बीच दिल्‍ली और तेलंगाना में एक-एक मरीज में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। दिल्‍ली में मिला मरीज इटली से यहां आया था, जबकि तेलंगाना में मिला व्‍यक्ति दुबई से आया है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस नोट में दी गयी है। नए मामले सामने आने के बाद मरीजों पर बारीक नजर रखी जा रही है। फिलहाल इन दोनों मरीजों की हालत स्थिर है।

आपको बता दें कि इससे पहले चीन से लाए गए भारतीय नागरिकों को आईसोलेट करके मानसेर सेंटर में रखा गया है, जहां उनकी निगरानी की जा रही है। इन लोगों से किसी को भी मिलने की अनुमति नहीं है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुए इस वायरस के कहर से अब तक 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

दुनिया के कई अन्य देशों में भी इस वायरस ने लोगों को मौत की नींद सुला दिया है। इस जानलेवा बीमारी को देखते हुए लोग सरकार और अन्‍य लोग काफी एहतियात बरत रहे हैं। एयरपोर्ट पर भी बाहर से आने वाले लोगों की स्कैनिंग की जा रही है। इस बारे में सरकार की तरफ से पूर्व में ही गाइडलाइंस जारी की जा चुकी हैं।