Friday , March 29 2024

मुख्‍यमंत्री के काफि‍ले के लिए रोका यातायात, डालीगंज में एम्‍बुलेंस फंसी

-जानकीपुरम से आ रही 108 सेवा वाली एम्‍बुलेंस जा रही थी डफरिन हॉस्पिटल

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डालीगंज पुल से पहले ही आज एक एम्‍बुलेंस जाम में फंस गयी। यह एम्‍बुलेंस आईटी चौराहे की ओर से डालीगंज होती हुई गोमती पुल की ओर जा रही थी।

हुआ यूं कि 108 सेवा की एम्‍बुलेंस UP 41 G 0900 अमृता शर्मा नाम की महिला को जानकीपुरम से अवंती बाई महिला अस्‍पताल (डफरिन) में भर्ती कराने ले जा रही थी, तभी रास्‍ते में डालीगंज पुल से पहले लगे जाम में एम्‍बुलेंस फंस गयी।

देखें वीडियो

दरअसल शनिवार को अपरान्‍ह करीब 12 बजकर 20 मिनट पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे। मुख्‍यमंत्री की फ्लीट के लिए पुलिस अधिकारियों ने ट्रेफि‍क पुल के बाद लिम्‍ब सेंटर के सामने स्थित तिराहे से रोक दिया गया था। हालांकि कुछ देर बार मुख्‍यमंत्री का काफि‍ला निकलने के बाद ट्रैफि‍क खोल दिया गया, लेकिन सवाल यह उठता है कि जब एम्‍बुलेंस को किसी भी परिस्थिति में सड़क पर रास्‍ता दिया जाता है, तो अक्‍सर इस तरह की खबरें आती रहती हैं, ऐसे में यातायात विभाग को कुछ न कुछ कारगर कदम उठाने चाहिये।