-केजीएमयू के पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग ने किया आयोजन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (31 मई) के मौके पर एक दिन पूर्व 30 मई को सुबह 09ः30 बजे एक जागरूकता वाॅकथाॅन का आयोजन किया गया। प्रत्येेक वर्ष के 31 मई को मनाया जाता हैइस अवसर पर इस मौके पर विभागाध्य क्ष डाॅ0 विनय कुमार गुप्ता के साथ साथ विभाग मे कार्यरत संकाय सदस्यों (डाॅ0 गौरव मिश्रा एवं डाॅ0 सुमित कुमार) सीनियर रेजीडेन्ट डाॅ0 सोनल तथा डाॅ0 निशिता कनकने के मार्गदर्शक में तम्बाकू न उपयोग करने तथा खाने वालो को छोड़ने के लिए मरीजों तथा डाॅक्टरों को शपथ दिलायी गई।
वाॅकथाॅन का उद्घाटन अधिष्ठाता, दन्त विज्ञान संकाय, प्रो0 नन्द लाल, द्वारा किया गया साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अधीक्षक दन्त विज्ञान संकाय, रेस्प्रेरेट्री मेडिसिन विभाग के डाॅ0 सूर्यकान्त, नोडल आफिसर, स्टेट टोबैको कन्ट्रोल सेल, श्री सतीश त्रिपाठी, स्टेट टोबैको कन्ट्रोल सेल तथा डाॅ0 विवेक अवस्थी, यू0पी0 वाॅलेन्टिर हेल्थ एसोशियन एवं दन्त विज्ञान संकाय के सम्मानित विभागाध्यक्ष के उपस्थित रहे । उक्त ॅंसांजीवद हेतु दन्त विज्ञान संकाय के जूनियर रेजीडेन्ट, बीडीएस छात्र, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के लगभग 500 छात्रों ने प्रतिभाग लिया।
विभाग द्वारा थीम से सम्बन्धित 20 मई से लेकर 05 जून तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसमे नुक्कड़ नाटक, फ्लेस मोब, विभिन्न स्कूल मे लेक्चर तथा हेतु निःशुल्क कैसंर हेतु मुख जाॅच, पैरामेडिकल, नर्सिंग के छात्रो को प्रशिक्षण, केजीएमयू के सुरक्षा गार्ड को प्रशिक्षण तथा शपथ आदि।
डाॅ0 विनय कुमार गुप्ता द्वारा इस बार की थीम तम्बाकू इडंस्ट्री के विरुद्ध है जो बच्चो को अपना निशाना बनाना चाहते है, वह बच्चो को कम से कम उम्र से ही तम्बाकू की लत का शिकार बनाना चाहते है जिससे वह पूरी जिंदगी तम्बाकू को खरीदे। इसीलिये बच्चो को तम्बाकू से बचाना सबसे अहम विषय है।