-शिक्षण क्षेत्र में ‘शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार’ से नवाजा गया
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। भारतीय एचीवर्स फोरम द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में अपना उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को “इंडियन एचीवर्स अवार्ड” से सम्मानित किया जाता है। इन महत्वपूर्ण माने जाने वाले क्षेत्रों में एक शिक्षण कार्य के लिए इस वर्ष 2020-21 के लिए ‘शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार’ यूपी गाजियाबाद के रजत जौहरी को दिया गया है। वर्तमान में रजत जौहरी @unacademy (ऑनलाइन प्रतियोगी तैयारी मंच) में टॉप एजुकेटर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। रजत पिछले 9 वर्षों से यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवाओं / गेट / पीएसयू / राज्य इंजीनियरिंग सेवाओं की परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शिक्षक के साथ-साथ उनके संरक्षक और मार्गदर्शक की भूमिका भी निभा रहे हैं ।
ज्ञात हो अध्यापकों का राष्ट्र के निर्माण में बहुत योगदान होता है, क्योंकि उसकी दी हुई सीख न सिर्फ छात्र का भविष्य तय करती है बल्कि वह सीख एक अच्छे राष्ट्र निर्माण में सहायक होती है। ऐसी सोच रखने वाले गाजियाबाद के रजत जौहरी ने शिक्षण कार्य को अपना पैशन बना लिया, अपने इस पैशन को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार में करीब तीन वर्षों तक क्लास वन की सरकारी नौकरी करने के बाद उसे छोड़ दिया।


ज्ञात हो भारतीय एचीवर्स फोरम द्वारा प्रति वर्ष भारत सरकार के सहयोग से 20 श्रेणियों में देश-विदेश के ऐसे उल्लेखनीय कार्य करने वालों को जो पुरस्कार दिये जाते हैं उनमें
- *उभरती कंपनी पुरस्कार
- *बिजनेस लीडरशिप अवॉर्ड
- *सीईओ ऑफ द ईयर अवॉर्ड
- *एचआर उत्कृष्टता पुरस्कार
- *वर्ष का उद्यमी पुरस्कार
- *युवा उद्यमी पुरस्कार
- *गुणवत्ता उत्कृष्टता पुरस्कार
- *स्वास्थ्य सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार
- *शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार
- *वुमन ऑफ एक्सीलेंस अवॉर्ड
- *मैन ऑफ एक्सीलेंस अवॉर्ड
- *प्रोमिसिंग स्टार्ट-अप अवॉर्ड
- *होनहार एमएसएमई अवॉर्ड
- यंग अचीवर अवॉर्ड
- *ग्लोरी ऑफ इंडिया अवॉर्ड
- *उद्योग भारती पुरस्कार
- *शिक्षा भारती पुरस्कार
- *ब्रांड प्रभाव पुरस्कार
- *ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड
- *इंटरनेशनल अचीवर्स अवॉर्ड शामिल हैं।
युवा उम्मीदवारों के लिए प्रतियोगी परीक्षा लक्ष्य को अपनी स्मार्ट रणनीति और स्मार्ट तैयारी के साथ संभव बनाने वाले रजत कहते हैं कि देश का युवा राष्ट्र के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे इसके लिए विभिन्न उच्च पदों पर आसीन होने के लिए उसे प्रोत्साहित कर उस पद तक पहुंचने के लिए उसकी राह आसान बनाना ही मेरा लक्ष्य है।
