–6 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम में पूजा-अर्चना के साथ ही दिया जायेगा कायस्थ रत्न सम्मान
सेहत टाइम्स
लखनऊ। भगवान श्री चित्रगुप्त धाम (झूलेलाल वाटिका हनुमान सेतु के सामने) का स्थापना दिवस प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 सितंबर को सायं 4 बजे से धूमधाम से मनाया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक व पूर्व प्रवक्ता /पार्षद दिलीप श्रीवास्तव द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि भगवान श्री चित्रगुप्त कथा, आरती के साथ ही भगवान श्रीचित्रगुप्त घाट पर लखनऊ की जीवनदायिनी मां गोमती की भव्य आरती भी होगी। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में कायस्थ शिरोमणि पूर्व सांसद आर.के.सिन्हा के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा रहेंगे। इनके अतिरिक्त पूर्व मंत्री व विधायक सिद्दार्थ नाथ सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ अरुण कुमार एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, युवा भाजपा नेता नीरज सिंह, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया भी कार्यक्रम में भाग लेंगी।
दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम में कायस्थ रत्न सम्मान वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में किया जा रहा है। इसके आयोजन में अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष कीर्ति चौधरी, राजीव श्रीवास्तव राजा, संजय श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, एडवोकेट संजय श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, महामंत्री मनोज डींगर, कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, महिला प्रमुख एडवोकेट रंजना श्रीवास्तव, एडवोकेट मनोज लाल, निशिथ श्रीवास्तव, एडवोकेट अमित श्रीवास्तव, एडवोकेट समीर श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, रजनीश सिन्हा, नितिन श्रीवास्तव (कानपुर), सुधीर श्रीवास्तव सोनू (देवरिया) अवनीश श्रीवास्तव (वाराणसी), तुषार श्रीवास्तव (कानपुर) और शशांक खरे (उन्नाव) ने विशेष सहयोग दिया है।