Sunday , September 15 2024

लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी व कानपुर के हालात और खराब, यूपी में 5928 नये मरीज, 30 मौतें

-इस समय प्रदेश में सक्रिय कोविड मरीजों का आंकड़ा 27,509 पहुंचा

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमण का ग्राफ बेहद तेजी से बढ़ रहा है 24 घंटों के अंदर उत्तर प्रदेश में 5928 नए संक्रमित सामने आए हैं,  नये मिलने वाले मरीजों की बढ़ती रफ्तार का हाल यह है कि कल नये मरीजों की संख्‍या 3999 थी जबकि आज नये मरीजों की संख्‍या तेजी से उछलकर 5928 पहुंच गयी है। इस दौरान 30 लोगों की मौत भी हुई है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 30 मौतों में सबसे ज्यादा 7 मौतें लखनऊ में, चार कानपुर नगर में, तीन प्रयागराज में हुई हैं, इसके अतिरिक्त वाराणसी, मुजफ्फरनगर  और  सीतापुर में दो-दो लोगों की तथा गौतम बुद्ध नगर, मुरादाबाद, हरदोई, प्रतापगढ़, बस्ती, सुल्तानपुर, उन्नाव, बिजनौर, जालौन और कानपुर देहात में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। नये मरीजों में सर्वाधिक मरीज लखनऊ में 1188 मिले हैं जबकि लखनऊ के अतिरिक्त प्रयागराज और वाराणसी में भी बहुत तेजी से संक्रमण बढ़ा है प्रयागराज में 24 घंटों में 915 और वाराणसी में 711 नए मरीज मिले हैं इनके अतिरिक्त कानपुर नगर के भी हालात और बिगड़े हैं यहां 306 नए मरीज मिले हैं।

इनके अतिरिक्त गोरखपुर में 146, सहारनपुर में 144, मेरठ में 122, झांसी में 110 और ललितपुर में 115 नए मरीज सामने आए हैं। इसी प्रकार गौतम बुद्ध नगर में 94, गाजियाबाद में 82, बरेली में 83, मुरादाबाद में 83, अलीगढ़ में 18, आगरा में 75, मुजफ्फरनगर में 99, बाराबंकी में 77, अयोध्या में 39, बलिया में 49, लखीमपुर खीरी 21, मथुरा 75, शाहजहांपुर 46, जौनपुर 63, देवरिया 26, बुलंदशहर 34, आजमगढ़ 58, हरदोई 40, रायबरेली 90, महाराजगंज 11, इटावा 41, कुशीनगर 27, रामपुर 42, प्रतापगढ़ 31, गाजीपुर 71, बस्ती 16, गोंडा 40, सुल्तानपुर 28, सोनभद्र 39, चंदौली 23, सीतापुर 17,  उन्नाव 18, बिजनौर में 55,   बहराइच 26, बदायूं में 15,  फिरोजाबाद में 17,  सिद्धार्थनगर में 16, जालौन में 19,  अमरोहा 22, हापुड़ में 20, बांदा 36 अमेठी 13 शामली 123 औरैया 24 संतकबीरनगर 22 मिर्जापुर में 49, संभल 26, मऊ 34, एटा 17, बलरामपुर 31, भदोही 21, बागपत 11, कौशांबी 12, चित्रकूट 22 के अलावा शेष जिलों में नए मिलने वाले मरीजों की संख्या इकाई में है।

रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में 1176 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया जबकि इस समय पूरे प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 27,509 है।