Sunday , September 15 2024

लखनऊ में हालात और खराब, 24 घंटों में कोरोना के 439 नये मरीज, पूरे यूपी में 1446 नये मामले

-तीन और मौतें, प्रदेश में इस समय 7,692 सक्रिय कोविड मरीज

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। कोरोना का संक्रमण उत्तर प्रदेश पर तेजी से हावी हो रहा है।  सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ का है,  यहां बीते 24 घंटों में 439 नये मरीजों के संक्रमित होने की खबर है जबकि पूरे उत्तर प्रदेश में 1446 नए कोविड संक्रमित मरीजों का पता चला है, जबकि तीन लोगों की मौत भी हुई है। लखनऊ में 1 दिन पहले यानी 27 मार्च शनिवार को 273 नए मरीजों का था जो 1 दिन बाद ही छलांग लगाकर 439 पहुंच गया।

 28 मार्च को जारी रिपोर्ट के अनुसार यूपी में जो तीन लोगों की मौत हुई है उनमें बलिया, शाहजहांपुर और प्रतापगढ़ का एक-एक व्‍यक्ति शामिल है। नए मिले रोगियों में लखनऊ में 439 के अलावा प्रयागराज में 93, वाराणसी में 81, कानपुर नगर में 43, गाजियाबाद में 57, गौतम बुद्ध नगर में 57, मेरठ में 60, गोरखपुर में 29, बरेली में 24, मुरादाबाद में 20, झांसी में 26, आगरा में 28, सहारनपुर में 74, मुजफ्फरनगर में 24, बलिया में 12, बाराबंकी में 12, लखीमपुर खीरी में 12, मथुरा में 14, आजमगढ़ में 28, इटावा में 16, रायबरेली में 14, प्रतापगढ़ में 11, बस्ती में 14, गाजीपुर में 13, उन्नाव में 22, फिरोजाबाद में 20, ललितपुर में 16 और बलरामपुर में 25 नए रोगी शामिल हैं, जबकि प्रदेश के शेष जिलों में नए मिले रोगियों की संख्या इकाई में है या शून्‍य है।

रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में 367 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार अब तक ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 5,97,320 हो गई है जबकि वर्तमान में 7,692 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं। राज्‍य में कोविड से अब तक 8,786 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।