-आस्था ओल्ड एज होम परिसर में रहने वाले बुजुर्गों के लिए आयोजित की गयी क्रिसमस पार्टी
सेहत टाइम्स
लखनऊ। कहते हैं न कि बच्चा-बूढ़ा एक समान। इसका उदाहरण आज आस्था ओल्ड एज होम, कुकरैल, वुडलैंड रोड, चूरामनपुरवा स्थित वृद्धजन परिसर सभागार में देखने को मिला जहां आस्था ओल्ड एज होम में रहने वाले 50 वृद्धजनों के लिए क्रिसमस का त्यौहार उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर परिसर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में रिटायर्ड राजपत्रित अधिकारी राकेश अग्निहोत्री जो यहीं रहते हैं, सेंटा क्लाज की पूरी ड्रेस पहनकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं बहुत आनंदित महसूस कर रहा हूं।
आस्था के संस्थापक डॉ अभिषेक शुक्ला ने बताया कि क्रिसमस पार्टी का आयोजन करने का उद्देश्य यह है कि जो वृद्धजन अकेले रहते हैं, वे एकाकीपन से न जूझें, उन्हें डिप्रेशन न हो, उनको भी यह लगे कि अगर क्रिसमस, नया साल या कोई भी पर्व है तो हम अकेले नहीं हैं, हमारे साथ भी बहुत लोग हैं, इन पर्वों को जितना आजकल की नौजवान पीढ़ी इन्जॉय करती है, उससे भी बढ़कर हम भी इन्जॉज कर सकते हैं। सायं 4 बजे से 7 बजे तक आयोजित इस समारोह में भोजन, चाट पार्टी के साथ ही रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि शहर के लगभग 100 स्वयंसेवकों ने क्रिसमस पार्टी में अपना योगदान दिया। किसी ने गिफ्ट दिये, कोई केक लाया कोई कुछ और बनाकर लाया, किसी ने कपड़े, शॉल, कम्बल, मफलर, टोपी दी।
रिटायर्ड जस्टिस अनिल कुमार, राकेश मिश्र रिटायर्ड होम सेक्रेटरी, रिटायर्ड आईपीएस अजय कुमार मिश्र, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके शुक्ला, डॉ मंजू शुक्ला, डॉ अमिता शुक्ला सहित अनेक सीनियर डॉक्टर्स, गैर सरकारी संस्थाओं से जुड़े लोग, सीनियर वकील, आयकर अधिकारीगण, रिटायर्ड पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।